सैनिक कल्याण विभाग की ओर से ग्रुप सी पदों में हो रही भर्ती

14 Feb 2024 16:16:05

recruitment for group c posts is being done by sainik welfare department
(image source: internet/representative)
 
 
नागपुर।
सैनिक कल्याण विभाग और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सीधी सेवा के पद भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग के माध्यम से आवाहन किया गया है। कल्याण आयोजकों के 40 पद, छात्रावास अधीक्षक 17, ड्रिल प्रशिक्षक 1, शारीरिक प्रशिक्षक निदेशक 1, ग्रुप सी के पद केवल भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होंगे और छात्रावास अधीक्षक, ग्रुप सी 3 के पद के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के मृत सैनिकों की पत्नियां आवेदन भर सकेंगी।
 
सेवा प्रवेश नियमों की शर्तों को पूरा करने वाले पूर्व सैनिकों की पत्नियां उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों में से 1 पद दिव्यांग संवर्ग के कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले अभ्यर्थी से दिव्यांगता के प्रकार के अनुसार कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व को ध्यान में रखते हुए भरा जाएगा। भर्ती प्रक्रिया टीसीएसआईऑन के माध्यम से की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य मोड में आवेदन भरने के मामले में उस आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। योग्य उम्मीदवारों को 12 फरवरी सुबह 11 बजे से 3 मार्च शाम 6 बजे तक वेबसाइट https://mahasainik.maharashtra.gov.in/ पर रिक्रूटमेंट टॅब पर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा। इसके बाद यह वेब लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।
Powered By Sangraha 9.0