2022 की खरीदी में अनियमिता के बाद "बंद कमरे में हुई जांच"अजीबोगरीब दास्ता एकलव्य परिसर कि

    13-Feb-2024
Total Views |
 
assistant commissioner shilpa jain visits eklavya school
 
 
बैतूल: 
हमारे ही लहू पर गुजर-औकात करो हो' हमसे ही अमीरों की तरह बात करो हो" सही और सटीक लाइन बैठति है, (शिक्षा विभाग की कथनी और करनी पर, चुके निगरानी कहो या मॉनिटरिंग खाना पूर्ति का दौरा करते हैं), "जनाब" "तुम काहे हलकान होत हो, परेशानी तो हमारी ही बढात हो" पत्रकार जिसे हम दिखाना नहीं चाहते, वही आप सरेरहा किताब खोल कर बैठ जात हो... चुकी शुक्रवार को 12 बजे के दरमियान एकलव्य विद्यालय परिसर में खलबली का माहौल दिखा, जहां पहुंची थी सहायक आयुक्त शिल्पा जैन एवं एस.डी.एम अभिजीत सिंह, एकलव्य परिसर शाहपुर में जांच करने के दौरान पत्रकारों को देख आग बबूला हुई सहायक आयुक्त शिल्पा जैन, "प्राचार्य डोलीवाल (सूटबूट) को लगाई फटकार" सहायक आयुक्त शिल्पा जैन का सख्त रवैया दिखा एकलव्य परिसर शाहपुर में, सहायक आयुक्त शिल्पा जैन द्वारा प्राचार्य को कहा गया, पत्रकारों को किसने दी सूचना, सहायक आयुक्त का सख्ति का कारण था, एकलव्य द्वारा किया गया गोलमाल के खेल में पत्रकारों को होने वाली जांच से दूर रखना।
 
मजे की बात तो यह है, कि बंद कमरे में चल रही जांच में विभागीय जांच विभाग कि ही अधिकारी कर रही थी... जिससे साफ तौर पर प्रतीत होता है, कि जांच किस प्रकार की होगी, या की गई, "न तुम जानो' न हम जाने' न हीं बंद द्वार पर ताला लगे बाहर खड़े पत्रकार जाने" जबकि शासकीय फंड का गोलमाल करने में शाहपुर एकलव्य परिसर किसी से छुपा नहीं है... चुकी सामग्री खरीदी से लेकर एकलव्य परिसर में हो रहे निर्माण कार्य में किस तरह की धांधली की जा रही, जिससे स्थानीय विधायक भी बखूबी जानती है, और एकलव्य परिसर मैं हो रहे निर्माण कार्य एवं धांधली को लेकर काफी नाराज भी नजर आरही है, वहीं सहायक आयुक्त शिल्पा जैन से स्थानीय पत्रकारों ने बाइट के लिए कहाँ पर सहायक आयुक्त शिल्पा जैन द्वारा पत्रकारों से कहा गया, कि मैं बाइट तो नहीं देती, पर जो भी आप जानना चाहते हो चर्चा के दौरान बता दूंगी...पत्रकारों ने खरीदी को लेकर किए गए सवाल पर शिल्पा जैन ने बताया की बार-बार मिल रही थी शिकायते, जिसके लिए जांच पर एकलव्य विद्यालय परिसर आई हु। 
 
शिकायत में दर्शए गए बिंदु की जांच निरंतर जारी है, जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बता पाऊगी, और अधूरी बिल्डिंग के निर्माण पर चर्चा करने पर बताया कि कलेक्टर ने निर्माणधीन बिल्डिंग की जांच थर्ड पार्टी पीआईयू को दी है... जिसकी जांच पीआईयू करेगी, और जैसा की मैं देख रही हु, की बिल्डिंग बनाने के लिए जो विद्युत कनेक्सन व्यवस्था है, वह स्कूल से दी गई है... ठेकेदार द्वारा टेंपरेरी मीटर नहीं लिया गया, स्कूल से ही लाइट लेकर पिछले दो वर्षों से कार्य कर रहे हैं... जिसकी चर्चा में प्राचार्य डोलीवाल से कर विद्युत प्रणाली कटवा दूगी, और ठेकेदार को नोटिस जारी करने की बात कही... एकलव्य परिसर के प्राचार्य एवं ठेकेदार शर्मा कर रहे है, शायद कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार, बन रही निर्माण धीन बिल्डिंग में विद्युत प्रणाली के केबल खुले पड़े हुए हैं। 
 
शिक्षा विभाग की अजीबोगरीब दास्ता, चुके सानी नहीं कोई जिसका पूरा-पूरा लाभ उठाते हुए दिखाई दे रहे, प्राचार्य ठेकेदार के क्या कहने... चुके केबल के आंकड़े डालकर पानी की मोटर एवं अन्य उपकरणों में बिजली का संचारण किया जा रहा है... खुले केबल (तारों) के पास से ही बच्चों का आवागमन लगा रहता है, और वही पानी का टैंकर भी खड़ा कर पानी सप्लाई किया जाता है... किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है, जिसका अंदाजा शायद प्राचार्य एवं ठेकेदार को नहीं ऐसा प्रतीत होने लगा है... चूकी एकलव्य परिसर में जिस तरह के निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है, जिसकी चर्चा क्षेत्र में चारों ओर चल रही की आखिर एकलव्य की जिम्मेदारी लेंगा कौन ठेकेदार या एकलव्य परिसर शाहपुर प्राचार्य डोनीवाल, यह अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न है... सवाल तो यह भी उठता है, की अभितक किसी जिम्मेदार ने इस पर ध्यान क्यों नही दिया गया, क्या घटना का इंतजार कर रहे थे। 
 
पत्रकारों के जाने के बाद एकलव्य परिसर शाहपुर के जिम्मेदारों द्वारा गेट पर ताला लगा दिया गया... यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि "दामन पर कई छीटे, खंजर पर कई दाग, तुम कत्ल करो हो, की करामात करो हो" वही दोबारा पत्रकार पहुंचे तो मुख्य द्वार पर ताला लगा देख पत्रकारों ने फोटो वीडियो निकाले, और बहा खड़े चौकीदार से पूछने पर पता बताया गया की साहब द्वारा गेट पर ताला लगाने को कहा गया है... चौकीदार ने बताया सहाब ने कहा है कि जांच लंबी चलेगी, पूरी होने तक कोई अंदर न आ पाए, यहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर इस जांच में पत्रकारों से परहेज क्यों, या जांच में लीपापोती की गई... आखिर निष्पक्ष जांच क्यों नहीं की जा रही थी..चर्चा में बताया कि एकलव्य विद्यालय में जांच करने पहुंची सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने बताया कि एकलव्य आर्दश विधालय की निर्माणाधीन बिल्डिंग की थर्ड पार्टी जांच के लिए कलेक्टर को बोला गया, जहां कलेक्टर की नोटशीट पर पीआईयू विभाग के "ई" को जांच के आदेश दिए हैं। 
 
 
* अशीष पेंढारकर की रिपोर्ट *