गृहमंत्रीअमित शाह से मुलाकात कर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के चुनावी रणनीति पर चर्चा की: रामदास आठवले

    11-Feb-2024
Total Views |
-शिरडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के आरपीआई कार्यकर्ता के आग्रह से भी अमित शाह जी को अवगत कराया: आठवले

ramdas athawale met home minister amit shah to discuss election strategy for maharashtra amd up 
नई दिल्ली:
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने  गृहमंत्री अमित शाह से संसद में भेंट कर आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के शिरडी सहित 2 लोकसभा सीटों पर पार्टी को भागीदारी दिए जाने के विषय में चर्चा की। इस मुलाक़ात में आठवले जी ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन का सहयोगी बनाते हुए संभल एवं नगीना सीटों पर एनडीए गठबंधन के तौर पर आरपीआई प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में अवसर दिए जाने का प्रस्ताव रखा। गृहमंत्री ने आठवले जी के प्रस्ताव पर सकारात्मक संदेश देते हुए शीघ्र निर्णय लेने की बात की। आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आठवले जी ने गृहमंत्री से मुलाकात कर महाराष्ट्र की राजनैतिक परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए गृहमंत्री से कहा कि आरपीआई कार्यकर्ताओं का आग्रह है कि मुझे शिरडी (महाराष्ट्र) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए।
 
आठवले ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के शिरडी सहित अन्य सीटों पर आरपीआई प्रत्याशियों को सीट देने के विषय में एनडीए को विचार करना चाहिए। आठवले ने केंद्रीय गृह मंत्री को बताया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया 4 मार्च को लखनऊ में एक विशाल रैली का आयोजन कर रहा है जिसमें अमित शाह जी को मुख्य अतिथि के रूप में आने का आग्रह किया ।4 मार्च को लखनऊ में प्रायोजित रैली द्वारा आरपीआई अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। आठवले जी ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर जी के अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया करेगी। आठवले ने देश के अल्पसंख्यक समुदाय का आवाह्न करते हुए कहा कि वो विकास की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए एनडीए के साथ जुड़े।