स्वाधार योजना के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाई

    01-Feb-2024
Total Views |

application deadline extended for swadhar yojana
 (image source: internet)
नागपुर।
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना राज्य स्तर पर 2016-27 से लागू की गई। अनुसूचित जाति व नवबौध्द प्रवर्ग के छात्रों को पिछडावर्गीय शासकीय छात्रावास के छात्र-छात्राओं की तरह भोजन, निवास, शैक्षणिक सामग्री, निर्वाह भत्ता व अन्य आवश्यक सुविधा स्वयं उपलब्ध कराने के लिये राशि उनके आधार संलग्नित बैंक खाते में सीधे जमा की जाती है।
 
जिले में सत्र में स्वाधार-योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए स्वाधार योजना की बेवसाइट पर ऑनलाईन पध्दति से आवेदन करने के लिए समय सीमा 15 फरवरी तक बढ़ाई गई है। सहायक आयुक्त समाज कल्याण सुकेशिनी तेलगोटे नागपुर ने अपील की है कि इस आवेदन की एक प्रति ऑनलाइन आवेदन करके सहायक आयुक्त, समाज कल्याण, नागपुर कार्यालय में जमा की जानी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त, समाज कल्याण कार्यालय, नागपुर से संपर्क किया जा सकता है।