तनिष्क फ्रेंचाइज़ी शोरूम से चोरी किये गए सोने के कंगन बरामद,आरोपी महिला गिरफ्तार

    05-Dec-2024
Total Views |
gold bracelets stolen woman arrested
(Image Source : Internet/ Representative)

नागपुर : रेल्वे स्टेशन रोड स्थित तनिष्क फ्रेंचाइज़ी शोरूम से 22 कैरेट सोने के कंगन (वजन 32.114 ग्राम, कीमत ₹2,82,000) चोरी करने की घटना सामने आई थी। इस मामले में शोरूम की सीईओ रीना फ्रांसिस पिंटो की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर (क्र. 754/24) दर्ज कर कार्रवाई की ।

जांच और कार्रवाई:
इस मामले की जांच पुलिस थाना सदर के अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में की गई। जांच दल का नेतृत्व उपनिरीक्षक निलेश घोगरे ने किया, जिसमें मिलिंद भगत, सतीश गोहत्रे, आशिष बहाल, सचिन कावळे, पंकज तिवारी, और बालाजी गुट्टे जैसे पुलिसकर्मी शामिल थे।

टीम ने घटनास्थल से लेकर लकड़गंज थाना क्षेत्र तक लगभग 30 निजी और 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तांत्रिक जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, आरोपी महिला की पहचान की गई और उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान, चोरी किए गए सोने के बांगड़ी को बरामद कर लिया गया।

मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अभिजीत चिखलीकर कर रहे हैं। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से शोरूम का चोरी हुआ सामान सुरक्षित बरामद किया गया।