(Image Source : Internet/ Representative)
धुले : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज़ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धुले में पहली जनसभा करेंगे, जो दोपहर 12 बजे होगी। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे नासिक में जनसभा करेंगे। मोदी अगले चार दिनों में महागठबंधन उम्मीदवारों के लिए कुल नौ सभाएं करेंगे, साथ ही एक रोड शो भी आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा प्रचार शेड्यूल
बीजेपी ने मोदी के पहले चरण के प्रचार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है। आज 12 बजे धुले में पहली सभा के बाद, दोपहर 2 बजे नासिक में सभा होगी, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, और महागठबंधन के नेता शामिल होंगे। शनिवार, 9 नवंबर को अकोला और नांदेड़ में सभाएं होंगी। मंगलवार, 12 नवंबर को पुणे में एक रोड शो आयोजित किया जाएगा, और इससे पहले चिमूर व सोलापुर में सभाएं होंगी। अंतिम दिन, 14 नवंबर को संभाजीनगर, रायगढ़ और मुंबई में सभाओं का आयोजन होगा।
विशाल आयोजन की तैयारी
धुले के मालेगांव रोड स्थित गौशाला मैदान में मोदी की सभा आयोजित की गई है। सभा स्थल पर 45 एकड़ में फैले परिसर और 2500 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इस सभा में लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। लोकसभा चुनाव में उत्तर महाराष्ट्र में महागठबंधन को केवल दो सीटों पर जीत मिली थी, ऐसे में महागठबंधन के नेता इस बार उत्तर महाराष्ट्र पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
सुरक्षा पर सख्ती से बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी
धुले में मोदी की सभा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। कई मीडिया प्रतिनिधियों को सभा में प्रवेश नहीं दिया गया, और काली पैंट पहनने वालों के लिए भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस कड़ी सुरक्षा के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी देखी जा रही है।