28 दिसंबर तक चलेगी नागपुर-मडगांव एक्सप्रेस

    07-Nov-2024
Total Views |
 
Nagpur Madgaon Express
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
शहर से गोवा सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने नागपुर और मडगांव के बीच ट्रेन परिचालन बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 01139 नागपुर-मडगांव स्पेशल एक्सप्रेस, जिसे पहले 28 सितंबर तक संचालित किया जाना था, अब 28 दिसंबर तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 01140 मडगांव-नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस को भी पहले 29 सितंबर तक चलाया जाना था, जिसे अब 29 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।
 
यह ट्रेन मंगलवार और रविवार को नागपुर से और बुधवार और शनिवार को मडगांव से चलेगी। तारीखों में बढ़ोतरी से अब नागपुर से गोवा यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी, क्योंकि इससे अधिक यात्रियों को यात्रा करने का अवसर मिलेगा और भीड़ कम होगी।
 
रेलवे द्वारा यह कदम यात्रियों की सुविधा और सफर को सुगम बनाने के लिए उठाया गया है। इससे नागपुर और गोवा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध होगा, जिससे उन्हें सफर में आराम और सुविधा मिलेगी।