काली पूजा में देवेंद्र फड़णवीस ने दी सदिच्छा भेंट

04 Nov 2024 15:04:11
 
Devendra Fadnavis
 
नागपुर।
लश्करीबाग नागपुर में स्थित काली मंदिर (Kali Mandir) में महाकाली उत्सव का आयोजन काली बाड़ी संघ द्वारा किया गया। यह उत्सव का ७४वां वर्ष है।
 
पूजा में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में साधकों ने रक्त दान किया। दीपावली की अमावस्या की रात में मां काली की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मंदिर को सदिच्छा भेंट देकर मां काली की पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां काली का भोग प्रसाद का भी स्वाद लिया। मंदिर परिसर में काली बाड़ी संघ की ओर से उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का स्वागत किया गया। माता की पूजा अर्चना पंडित सुरोजीत चक्रवर्ती ने संपन्न करवाई।
 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से काली बाड़ी संघ के उपाध्यक्ष डॉ. रतन रॉय, सचिव तपन मित्रा, सुनील मित्रा, दीपांकर पाल, सुब्रतो डे, अजितेश सिन्हा, शैतान मित्रा, विश्वजीत डे, देबाशीष दत्ता, एस.एन. चक्रवर्ती, फेलूराम कोयल, जयदीप दत्ता, पाथों डे तथा संघ के सभी पदाधिकारी सहित नवनीत सिंह तुली, डॉ. मिलिंद माने, वीरेंद्र कुकरेजा, डॉ. प्रवीण डबली, आई वेंकटरमन, प्रकाश राव चिंताला, गुरु बचनसिंग खोखर, रतन मित्रा, मनीष नायडू, त्रिदीप गुहा, रितेश इनामुल्ला, अशोक पटनायक सहित क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Powered By Sangraha 9.0