‘लाडका भाऊ’ योजना को सफल बनाने में जुटा प्रशासन

08 Oct 2024 17:34:00
 
Ladka Bhau scheme
 (Image Source : Internet)
नागपुर।
चुनाव से पूर्व राज्य सरकार ने कई अहम योजनाओ का ऐलान किया है. अब सारा प्रशासन इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर अग्रसर है. लाड़ली बहना के साथ ही युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना शुरू की गई है. लाड़ली बहना की तर्ज पर इस योजना को ‘लाडका भाऊ’ (Ladka Bhau) योजना कहकर संबोधित किया जा रहा है. एक ओर जहा इस योजना को सफल बनाने के लिए सारा प्रशासन जुटा हुआ है. तो वहीं, दूसरी ओर प्राइवेट सेक्टर की इस योजना की कोई खास दिलचस्पी दिखाई नहीं दे रही है.
 
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना को लेकर सरकार के माध्यम से व्यापक जनजागृति की जा रही है. नागपुर स्थित जिला कौशल्य विकास विभाग कार्यालय द्वारा युवाओं को इस योजना का लाभ दिए जाने का काम शुरू किया गया है. करीब 2 हजार युवाओं के प्रशिक्षण की शुरुआत सरकारी कार्यालयों में जल्द होने वाली है लेकिन अब तक इस योजना के जितने आवेदन आ चुके हैं उतने युवाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के लिए सरकार को निजी क्षेत्र के साथ की भी आवश्यकता है जो मिलती दिखाई नहीं दे रही है.
 
अकेले नागपुर में ही अब तक 20 हजार से अधिक युवाओं के आवेदन आ चुके हैं. इस योजना के लिए कुछ खास नियम बनाये गए हैं. इसके लाभार्थी युवाओं को सरकार की ओर से मानधन भी दिया जाने वाला है. योजना में चयनित युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियां तय नियमों के तहत प्रशिक्षण के लिए रख सकती हैं.
Powered By Sangraha 9.0