गश्त के दौरान मिला तड़ीपार

07 Oct 2024 11:58:47
 
Tadipar
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
बेलतरोड़ी पुलिस ने गश्त के दौरान तड़ीपार (Tadipar) गुंडे को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामस्वरूप उर्फ लाला रामस्वरूप पटेल (26) परसोड़ी निवासी के रूप में हुई है। शनिवार रात को करीब 12 बजे पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी। लाला को परसोड़ी के श्रमिक नगर झुग्गी बस्ती के मैदान में संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया।
 
उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह तड़ीपार निकला। 22 जुलाई 2024 को जोन 4 के डीसीपी ने उन्हें एक साल के लिए नागपुर जिले से निलंबित कर दिया था। वह बिना अनुमति के शहर में दाखिल हुआ था। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 142 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
 
Powered By Sangraha 9.0