उमरेड से संजय मेश्राम बने कांग्रेस प्रत्याशी

    28-Oct-2024
Total Views |
 
Sanjay Meshram
 (Image Source : Internet)
नागपुर।
कांग्रेस (Congress) ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। 14 उम्मीदवारों की सूची में विदर्भ की पांच सीट भी शामिल है। कांग्रेस ने नागपुर जिले की उमरेड विधानसभा सीट से संजय मेश्राम को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आरमोरी सीट पर मसराम को प्रत्याशी घोषित किया है।