मुर्तिजापूर :
अकोला जिले के मुर्तिजापूर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा अब तक नहीं हो पाई है, जिससे मतदाताओं के बीच उत्सुकता का माहौल है। अकोला जिले की बाकी तीन सीटों - अकोला पूर्व, अकोला पश्चिम, और अकोट - के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, परंतु मुर्तिजापूर सीट पर प्रत्याशी के चयन को अभी तक गुप्त रखा गया है। ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर मुर्तिजापूर से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा।
हाल ही में शरद पवार गुट के वरिष्ठ नेता रवी राठी ने भाजपा में प्रवेश किया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के मौजूदा विधायक हरिष पिंपळे का टिकट कट सकता है। रवी राठी नागपुर में डेरा डालकर अपनी दावेदारी पक्की करने में जुटे हैं। वहीं, विधायक हरिष पिंपळे के समर्थकों में भी चिंता बढ़ रही है। पिंपळे के समर्थक भाजपा नेताओं से अपील कर रहे हैं कि पिंपळे को ही टिकट दिया जाए। यहां तक कि यदि पिंपळे को टिकट नहीं मिला, तो भाजपा पदाधिकारियों ने इस्तीफा देने की धमकी तक दे डाली है।
इस स्थिति ने मुर्तिजापूर विधानसभा सीट पर भाजपा के भीतर गहरी असमंजस पैदा कर दी है। पार्टी नेतृत्व के सामने एक तरफ हाल ही में भाजपा में शामिल हुए प्रभावशाली नेता रवी राठी हैं, जिनके पास क्षेत्र में मजबूत जनाधार होने का दावा है, और दूसरी तरफ मौजूदा विधायक हरिष पिंपळे हैं, जो पहले से ही इस सीट पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर अडिग हैं।
उधर, वंचित बहुजन आघाड़ी और महाविकास आघाड़ी ने अपने उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित कर दिए हैं, जिससे उनके समर्थक चुनावी अभियान में जुट चुके हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नजदीक आ चुकी है, और अब केवल एक दिन का समय बाकी है। ऐसे में भाजपा को जल्द से जल्द निर्णय लेना होगा कि मुर्तिजापूर सीट से कौन सा चेहरा पार्टी का प्रतिनिधित्व करेगा।