टीम कैट का मेरा भारत, मेरी दिवाली अभियान कल से प्रारंभ

    26-Oct-2024
Total Views |
 
CaIt
 
नागपुर ।
भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की पहल पर कैट 27 से 30 अक्टूबर 2024 तक देश भर में 'मेरा भारत मेरी दिवाली' (Mera Bharat Meri Diwali campaign) राष्ट्रीय अभियान में बढ़- चढ़कर सहयोग करने कह रहा है। इस अभियान के तहत, कैट और भारत सरकार साथ मिलकर देश भर के कम से कम 500 स्थानों पर स्वैच्छिक गतिविधियां आयोजित करेगा।
 
नागपुर में यह कार्यक्रम शहीद चौक सराफा बाजार से 27 तारीख रविवार को सुबह 11 बजे से शुरू किया जाएगा। मंदिरों की श्रृंखला में विदर्भ चंडिका मंदिर शहीद चौक में होगा।
 
इस अभियान का उद्देश्य त्योहार के मौसम में शहर की सुविधाओं को बेहतर बनाना और स्थानीय स्कूलों के स्वयंसेवकों को जोड़कर इस अभियान को चलाना है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने कहा कि इस पहल में बाजार सफाई अभियान, अस्पताल और ट्रैफ़िक में स्वैच्छिक सहायता जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं, ताकि इस बार की दिवाली हम सभी के लिए और बेहतर हो सके।
 
इस कार्यक्रम में कैट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, जिसमें स्थानीय व्यापारियों के साथ समन्वय आवश्यक करना, उपकरण उपलब्ध कराना और गतिविधियों का सफलतापूर्वक निष्पादन सुनिश्चित करना शामिल है। टीम कैट नागपुर ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अथक प्रयास किया है टीम कैट नागपुर की बैठक में अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल संदेश, प्रेसिडेंट किशोर धाराशिवकर, उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर रक्षक, प्रभाकर देशमुख, राजकुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता, सतीश बंग, अनिल नागपाल, मधुसूदन त्रिवेदी, गोविंद पटेल, महिला संयोजिका ज्योति अवस्थी, दीपा पचौरी, रूपा नंदी, शिवानी सिंह, निरंजन गांधी आदि सभी लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।