(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
राज्य पुलिस बल के अधिकारियों की पोस्टिंग में फेरबदल किया गया है। इस दौरान जारी की गई ट्रांसफर (Transferred) सूची में कुल 7 पुलिस उप अधीक्षक के नाम शामिल है। इनमें से नागपुर जिले के 2 पुलिस उप अधीक्षक को भंडारा भेज दिया गया। आनंद विष्णू चव्हाण बतौर पुलिस उप अधीक्षक तैनात थे। वहीं पुलिस उप अधीक्षक प्रशांत राधाकृष्ण कुलकर्णी की तैनाती पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में थी।
चव्हाण को बतौर उपविभागीय पुलिस अधिकारी, साकोली उप विभाग, भंडारा भेजा गया है। कुलकर्णी को उपविभागीय पुलिस अधिकारी, भंडारा उपविभाग, जिला भंडारा का जिम्मा सौंपा गया है।