भंडारा :
भंडारा शहर के पास वैनगंगा नदी पर बने बड़े पुल से एक 25 वर्षीय युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई। मृतक की पहचान वंश देवेंद्र बेलेकर (25), निवासी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, भंडारा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वंश की मां ने उसे सुबह सब्जी लाने के लिए कहा था। वंश स्कूटी लेकर घर से निकला, लेकिन वह बाजार जाने के बजाय सीधे वैनगंगा नदी के बड़े पुल पर पहुंचा। वहां उसने अपनी स्कूटी पुल पर खड़ी की और अचानक नदी में छलांग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलने पर उसकी मां को सूचित किया गया। भंडारा पुलिस को भी तुरंत सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस को वंश की स्कूटी की डिक्की में रखे दस्तावेज मिले, जिनसे उसकी पहचान की गई। हालांकि, पुलिस और गोताखोरों द्वारा काफी प्रयास करने के बावजूद वंश का शव अब तक बरामद नहीं किया जा सका है।
वंश के परिवार के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था, जिससे संभवतः यह कदम उठाया गया। परिवार ने भंडारा पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।