पश्चिम नागपुर से संदीप जोशी को उम्मीदवार बनाएं

    18-Oct-2024
Total Views |
- भाजपा युवा मोर्चा पश्चिम की मांग

BJP Yuva Morcha (Image Source : Internet)
नागपुर।
पश्चिम नागपुर से भाजपा (BJP) उम्मीदवार के रूप में पूर्व महापौर संदीप जोशी को उम्मीदवारी देने की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा पश्चिम नागपुर के पदाधिकारियों ने की है। पदाधिकारियों का एक मैसेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि भाजयुमो पश्चिम नागपुर का हार्दिक अनुरोध है कि पश्चिम नागपुर से संदीप जोशी का उम्मीदवार बनाएं जा पिछले तीन वर्षों से हमारे हर कार्य में सहयोग कर रहे हैं। पार्टी को पश्चिम नागपुर में आगे बढ़ाने में संदीप जोशी ने काफी मेहनत की है।
 
हमें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि हमारा कोई नहीं है। उन्होंने हमेशा हर परिस्थिति में हमारा साथ दिया। हर वड़ या छोटे या किसी भी तरह के काम में व हमारे साथ खड़े रहे। यही कारण है कि संदीप जोशी को टिकट दी जानी चाहिए। तमाम भाजयुमो कार्यकर्ता उन्हें जिताने के लिए दिन रात पसीना वहाएंगे। जोशी को उम्मीदवारी देने की मांग भाजयुमो पश्चिम के पुष्कर जीवन पोशट्टीवार (अध्यक्ष), सागर घाटोल (शहर संपर्क मंत्री), संदीपन शुक्ला (शहर संपर्क मंत्री), सोनू दकाहा (महामंत्री), उदय मिश्रा (महामंत्री), स्वप्निल खडगी (महामंत्री), अक्षय शर्मा (महामंत्री), दीपेश यादव (संपर्क मंत्री), वरुण गजभिये (सह संपर्क मंत्री), सौरभ साहू (सह संपर्क मंत्री) आदि ने की है।