अनिरुद्ध पांडे बने राष्ट्रीय प्रवक्ता

    18-Oct-2024
Total Views |
 
Anirudh Pandey
 (Image Source : Internet)
नागपुर।
जय-जय कांग्रेस (Congress) के बुरे दिन आए हैं, ऐसे मुश्किल वक्त में विदर्भ और नागपुर न कांग्रेस को जिंदा रखा है। इसी वजह से नागपुर के कांग्रेस के नेताओं का कांग्रेस राष्ट्रीय समिति में दवदवा बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अष एनएसयूआई के अनिरुद्ध पांडे का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।
 
अनिरुद्ध पडि भारत जोड़ो मात्रा में कांग्रेस के लिए शहीद हुए सेवादल के राष्ट्रीय नेता कृष्ण कुमार पांडे के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। शहर के हिंदी भाषी नेता कांग्रेस से नाराज दिख रहे हैं, ऐसे वक्त में पांडे की नियुक्ति के बहाने शायद कांग्रेस हिंदी भाषी युवा वर्ग को साधना चाहती है। अपनी नियुक्ति पर पानी ने कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार माना व चुनाव में पूरी ताकत के साथ युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का संकल्प लिया।