मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 800 श्रद्धालु आज से होंगे रवाना

11 Oct 2024 12:18:35
 
devotees of nagpur
 (Image Source : Internet)
नागपुर।
सरकार ने 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी धर्मों के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त दर्शन प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (CM Teerth Darshan Scheme) शुरू की है। इस योजना के तहत आज दोपहर 12.30 बजे से 800 से अधिक वरिष्ठ नागरिक नागपुर से रवाना हो रहे हैं। सहायक आयुक्त समाज कल्याण सुकेशिनी तेलगोटे ने जानकारी दी है कि इस योजना के पात्र लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इस अवसर पर 11 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर इसका शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
Powered By Sangraha 9.0