बुलढाणा : महाविकास आघाडी में विधानसभा चुनाव के लिए सीटों पर खींचतान; कांग्रेस और शिवसेना आमने-सामने

    10-Oct-2024
Total Views |
tussle in Mahavikas Aghadi over seats for the assembly elections in buldhana
(Image Source : Internet/ Representative)

बुलढाणा : विधानसभा चुनाव के लिए महायुती और महाविकास आघाडी ने कमर कस ली है, और सीटों के बंटवारे पर चर्चा अंतिम चरण में है। बुलढाणा जिले में महायुती का निर्विवाद दबदबा माना जा रहा है, और उनके बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है। वहीं, महाविकास आघाडी में सीटों के बंटवारे को लेकर अब भी पेच बना हुआ है।

2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकां) एकजुट थीं। तब भाजपा और शिवसेना गठबंधन में थीं, जबकि राकां कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा थी। उस चुनाव में भाजपा ने चिखली, जळगांव, और खामगांव में जीत दर्ज की थी, जबकि शिवसेना बुलढाणा और मेहकर में विजयी रही थी। कांग्रेस को मलकापुर में और राकां को सिंदखेड राजा में जीत मिली थी। अब, शिवसेना और राकां के विभाजन के कारण, कांग्रेस इस बार अधिक से अधिक सीटें हथियाने की तैयारी में है। हालिया लोकसभा चुनाव में विदर्भ में मिली सफलता से कांग्रेस का उत्साह बढ़ा हुआ है।

शिवसेना (ठाकरे गुट) ने बुलढाणा, मेहकर और सिंदखेड राजा सीटों पर दावा किया है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने बुलढाणा, खामगांव, मलकापुर, चिखली, और जळगांव जामोद की मांग की है। शिवसेना का मजबूत गढ़ रहे बुलढाणा के लिए ठाकरे गुट और कांग्रेस दोनों ही दृढ़ता से दावा कर रहे हैं। दबाव की राजनीति करते हुए शिवसेना ने चिखली सीट पर भी दावा ठोका है। राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) ने सिंदखेड राजा और जळगांव जामोद सीटों पर अपना दावा जताया है।

जळगांव सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में 20 से अधिक उम्मीदवारों की कतार है। पिछले दो दशकों में इस सीट पर भाजपा का वर्चस्व रहा है, जिसे कांग्रेस अब तोड़ना चाहती है, लेकिन कांग्रेस राष्ट्रवादी को यह सीट देने के मूड में नहीं है। मेहकर (आरक्षित सीट) के लिए भी शिवसेना (ठाकरे गुट) और कांग्रेस के बीच खींचतान जारी है। ऐसे में महाविकास आघाडी के प्रमुख घटक दलों कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना—के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है।

कांग्रेस में टिकट के लिए मची है होड़
आघाडी के भीतर टिकट के लिए भी कड़ी प्रतिस्पर्धा है। जळगांव में कांग्रेस टिकट के लिए 20 नेता जोर आजमा रहे हैं। खामगांव में सेवा दल जिला अध्यक्ष तेजेंद्रसिंह चौहान, पूर्व विधायक दिलीप सानंदा, धनंजय देशमुख, और गजानन पाटील जैसे प्रमुख दावेदार मैदान में हैं। मलकापुर में जहां विधायक राजेश एकडे की दावेदारी मानी जा रही है, वहीं हरीश रावळ और अरविंद कोलते भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। चिखली सीट से राहुल बोन्द्रे को संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है।