शराब पार्टी में हत्या

    01-Oct-2024
Total Views |
- अंबाझरी पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 आरोपी

murder (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
शराब पीकर नशे में चूर होने के बाद एक व्यक्ति ने साथ में बैठे व्यक्ति के बारे में कह दिया कि उसका अपनी ममेरी बहन के साथ अफेयर है। फिर क्या था, शराब का नशा पहले से हावी होने वाला वह व्यक्ति बुरी तरह आहत हो गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बेहूदा आरोप लगाने वाले की निर्मम हत्या कर दी! अंबाझरी पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना कल रात अंबाझरी थाना क्षेत्र में सुदामनगरी, पांढराबोड़ी हनुमान मंदिर के समीप के समीप निवासी बंटी देवीदास उईके के घर हुई। मृतक का नाम खोबरागड़े किरान दुकान के समीप सुदामनगरी पांढराबोड़ी निवासी सागर नकुल नागले उर्फ टुन्ना (27 वर्ष) बताया गया है जबकि आरोपियों में इसी इलाके में रहनेवाले वीर विनोद थापा (18), अजित संतन नेताम (26) तथा सुरेश मनोहर यादव (25) है। तीनों आरोपी मजदूरी करते हैं। तीनों आरोपी तथा मृतक सागर नागले बंटी उईके के घर कल रात शराब पीते बैठे थे। 2-3 पैग डकारने के बाद आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए।
 
शराब के नशे में टुन्न हो चुके टुन्ना ने कहा कि वीर थापा का अफेयर अपनी ममेरी बहन के ही साथ है। यह सुनते ही वीर थापा आग बबूला हो गया और उसने सोफे के नीचे से सीमेंट का गट्ट निकालकर टुन्ना के सिर पर करारा प्रहार कर दिया। थापा के बाद अजित नेताम और सुरेश यादव ने भी टुन्ना पर सीमेंट के गड्डू से कई वार किए जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टुन्ना की मौत होने के बाद आरोपी वहां से भाग गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही अंबाझरी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पंचनामा कर जरूरी साहित्य बरामद किया। एक अन्य टीम ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू की और कुछ ही देर में सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।