(Image Source : Internet)
पंजाब : पंजाब में आज से शुरू होने वाली धान की सरकारी खरीद पर संकट आ गया है। मजदूर यूनियन, आढ़ती और शैलर यूनियन ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में मजदूर यूनियन ने मार्केट कमेटी के बाहर धरना देकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मजदूरों ने सरकार से अपनी मजदूरी बढ़ाने की मांग की है। मजदूर यूनियन के प्रधान का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक कोई भी मजदूर पंजाब की किसी भी मंडी में काम नहीं करेगा। इसके साथ ही, किसान की ट्राली से धान को भी नहीं उतारा जाएगा।
आढ़ती एसोसिएशन का धरना :
जगरांव में धान की खरीद के पहले ही दिन आढ़ती एसोसिएशन ने प्रधान कन्हैया गुप्ता की अगुवाई में अपनी मांगों को लेकर मार्किट कमेटी के सामने धरना दिया। आढ़ती एसोसिएशन का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे। एसोसिएशन ने यह भी कहा कि जब तक उनका काटा हुआ पैसा और कमीशन का मसला हल नहीं होता, तब तक मंडी में न तो धान उतरेगा और न ही धान को साफ किया जाएगा।
इस स्थिति के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि धान की खरीद प्रभावित हो रही है।