खापरी में 14 जनवरी से होगा 'ताज मेहंदी जन्मोत्सव' प्रारंभ

09 Jan 2024 16:29:55

Taj Mehndi Janmotsav
 
 
काटोल।
काटोल तहसील के नागपुर अमरावती मार्ग पर स्थित मेहदी नगर खापरी मे सभी धर्मो का प्रतीक 'ताज मेहंदी बाबा' का जश्न (जन्मोत्सव) मकर संक्रांति 14 जनवरी से मनाया जाएगा। 14 जनवरी को नागपुर, अमरावती, वर्धा, चंद्रपुर, भद्रावती, उमरेड, यवतमाल, भंडारा से गुजरते हुए ताज मेहंदी का संदल खापरी दरबार में दाखिल होगा।
 
कोंढाली से शाम 6 बजे शम्मा ताज बाबा के नेतृत्व में ताज मेहंदी का संदल गस्त करता हुआ खापरी दरबार पहुंचेगा। रात आठ बजे अतिथि के हाथों, ताज मेहंदी के स्मारक की पूजा पाठ व चादर चढाई जाएगी। रात 9 बजे प्रसिद्ध कव्वाल समी ताज की कवाली होगी। 15 जानेवारी को शाम 6 बजे काटोल से गुलाब सिंह चौहान के नेतृत्व में ताज मेहंदी का भव्य शोभायात्रा निकलकर खापरी दरबार में पहुंचेगी। रात 8 बजे अतिथी की हाथों ताज मेहंदी बाबा के स्मारक पर चादर चढाई जाएगी। रात 9 बजे विख्यात कव्वाल शम्मा ताज और कौवाला रेहाना चिस्ती की कव्वाली बाबा के शान मे होंगी । 16 जनवरी को सुबह दस बजे पूजा समाप्ती व महाप्रसाद होगा। इस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम नजमू जमा सैय्यद, फिरोज खान पठाण, पचंम तिवारी; क्रीडा स्पर्धा जगन्नाथ सिंह, देवेश शुक्ला के नेतृत्व में होगा। भजन कीर्तन वासुदेव भट्ट के नेतृत्व में होगा।
 
महदी नगर खापरी में सभी भक्तों के लिए लंगर, भोजन की व्यवस्था जीवन वर्मा, रवी पाहूजा, बंटी शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी। रूपराम शाहू, ओम शंकर, बंडू कडूकर, हरी ओम कटनकर, रामदास झाडे के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा ताज मेहंदी जश्न ताज महदी संस्था के सचिव डॉक्टर कमार उज जमा सैय्यद के नेतृत्व में होगा। 14 जानेवारी को ताज मेहंदी बाबा का जन्म होने से इस दिन सभी धर्म के भक्त एक जगह आकर बड़े हर्षोल्लास के साथ ताज महदी जन्मोत्सव मनाते हैं। डॉ. कमार उज जमा सैय्यद, गुलाब सिंह चौहान, जीवन वर्मा, रवी पाहुजा, बंटी शर्मा ,वासुदेव भटट, बिल्लू ठाकुर ,फिरोज खान पठाण, समी सैय्यद, रियाज काजी, गंगाधर बोरीकर, ईश्वर चितोडिया, राजेश ठाकुर नाजिम शेख, दीपक ऊके, संजय ठाकुर, प्रभू गुप्ता, श्याम सिंह ठाकुर, अनंता चन्ने, ग्रामसेवक शशिकांत भांगे, सोनू सिन्हा, परवेज खान, दियान सैय्यद, अजय यादव, मनीष राठोड, दिनेश सिंग, पुष्पराज टाक ने ताज मेहंदी जन्मोत्सव का लाभ लेने की अपील अनुयायियों से की है।
 
Powered By Sangraha 9.0