नागपुर।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलाने वाली गाडी क्र.11753, 11754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस का लामटा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक तौर पर ठहराव की सुविधा दी जा रही है।
डॉ. ढालसिंह बिसेन, सांसद/बालाघाट द्वारा मधु भगत, विधायक परसवाडा की गरिमामय उपस्थिति में मंगलवार को लामटा स्टेशन पर गाड़ी क्र. 11753, 11754 रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव के अवसर पर गाड़ी क्र. 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस को हरी झड़ी दिखाकर कर शुभारंभ किया गया। इस शुभ अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के प्रभारी मंडल रेल प्रबंधक उदय बोधनकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह, मंडल के अन्य अधिकारी, क्षेत्रीय प्रतिनिधि, मीडिया के प्रतिनिधि, जनता तथा रेल कर्मी उपस्थित थे। गाडी क्र.11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस नियमित रूप से दिनांक 9.1.2024 से लामटा रेलवे स्टेशन पर 22.31 बजे पहुंचेगी तथा 22.32 बजे रवाना होगी।