- व्यापारियों में मचा हड़कंप
नागपुर।
शहर के एक प्रमुख लकड़ी व्यापारी पर राज्य के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने छापा मारा है। इस कार्रवाई से लकड़गंज और कापसी के लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। लंबे समय के बाद यह कार्रवाई होने से लकड़ी बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं छिड़ गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ सुबह 68/2 भंडारा रोड, कापसी खुर्द स्थित विनोद गोयनका नामक लकड़ी व्यवसायी के निर्माण यूनिट पर छापा मारा। इसके अलावा गोयनका के दो-तीन अन्य ठिकानों पर भी यह कार्रवाई की गई। इस दौरान दिन भर दस्तावेजों की जांच का काम चलता रहा। सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य जीएसटी विभाग, मुंबई के इंटेलिजेंस विभाग के आदेशानुसार की गई। मामला फर्जी बिलों के जरिए जीएसटी चोरी से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई तब की गई जब यह बात सामने आई कि सरकारी विभागों द्वारा जीएसटी न चुकाकर कई तरह से धोखाधड़ी की जा रही है। इस कार्रवाई के संबंध में विनोद गोयनका की प्रतिक्रिया जानने के लिए उनसे संपर्क नहीं हो सका।
बकाएदारों पर कार्रवाई शुरू
वित्त मंत्रालय ने हाल ही में सभी राज्यों के जीएसटी विभागों को फर्जी जीएसटी बिल और आईटीसी बनाने वालों की पहचान करने का निर्देश दिया है। नागपुर में भी 500 से ज्यादा खाताधारकों की गहन जांच की गई। इसके बाद जो बड़े बकाएदार मिले उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके मुताबिक जानकारी सामने आ रही है कि विनोद गोयनका पर भी कार्रवाई की जा रही है।