नागपुर।
टिपर की टक्कर से भाई-बहन द्वय की मौत हो गई। इसके बाद जिला परिषद की महिला एवं बाल कल्याण अध्यक्ष अवंतिका लेकुरवाले (Women and Child Welfare Department Chairperson Avantika Lekurwale), पति रमेश लेकुरवाले, कामठी पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष आशीष मल्लेवार के नेतृत्व में 37 कार्यकर्ताओं ने टिप्पर में आग लगा दी, फायर ब्रिगेड वाहन पर पथराव किया और अवैध भीड़ को इकठ्ठा करने समेत अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
29 दिसंबर की सुबह सुमित नन्हेलाल सैनी (उम्र 15 साल; दुर्गानगर, पारडी निवासी) और उसकी बहन अंजलि सैनी (18) को बिड़गांव के पास तेज रफ्तार टिप्पर ने टक्कर मार दी। टक्कर में भाई-बहन द्वय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद इस जगह पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिला परिषद की महिला एवं बल कल्याण विभाग की अध्यक्ष अवंतिका लेकुरवाले ने स्पीकर और माइक्रोफोन के जरिए घटनास्थल पर मौजूद नागरिकों को उकसाया। नागरिकों को टिपर जलाने के लिए उकसाया। साथ ही फायर ब्रिगेड कर्मियों पर पथराव कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। इसलिए पुलिस को मजबूर होकर लाठी चार्ज करना पड़ा।
कांस्टेबल परसराम अतकरी की शिकायत पर वाठोडा पुलिस ने अवंतिका लेकुरवाले, आशीष मल्लेवार, पप्पू साहू, जानकी प्रसाद ठाकरे, विक्की उर्फ नितिन चकोले, गौरव साहू, गणेश दुपट्टा, शुभम कूलरवाला, अतुल बालबुधे, स्वप्निल वासनिक, रमेश लेकुरवाले, राजू समेत 20 से 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।