तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने साइकिल सवार किशोर को कुचला, हुई मौत

31 Jan 2024 13:07:49

Accident
 (Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर।
एमआईडीसी पुलिस थाने के गोदावरी बस स्टॉप के पास साइकिल से दुकान में सामान लाने के लिए जा रहे एक किशोर को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान युवक की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक बदल दुर्योधन रहांगडाले (17) प्लाट नंबर 103, अहिल्यानगर, बागड़ी लेआउट जयताला रोड निवासी बताया जा रहा है। यह दुर्घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे के दौरान हुआ।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बादल दुकान से सामान लेने के लिए अपनी साइकिल से निकला था। इस दौरान गोदावरी बस स्टॉप के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर क्रमांक एम एच 31 ईई 1096 के चालक आकाश रामकृष्ण घोंगडे जूनी वस्ती खामला निवासी ने तेज गति व लापरवाही से अपना ट्रैक्टर चलाते हुए बादल की साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बादल गंभीर रूप से पायल हुआ और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, परंतु इलाज के दौरान ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने फरियादी हिमालय श्यामलाल कटरे (27) अहिल्या नगर, जयताला निवासी की शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।
Powered By Sangraha 9.0