लक्ष्य हासिल करने के लिए आत्मविश्वास जरूरी : डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़

    31-Jan-2024
Total Views |
- सामाजिक न्याय विभाग के स्पंदन युवा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन

organization of spandan youth cultural festival of social justice department

 
नागपुर।
आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग है। इसलिए छात्रों को भविष्य की चुनौतियों को पहचानना चाहिए और लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। यदि आप प्रतियोगिता में सफल होना चाहते हैं, तो आपके पास लक्ष्य और आत्मविश्वास होना चाहिए। सामाजिक न्याय विशेष सहायता विभाग के क्षेत्रीय उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़ ने कहा कि निरंतरता और समय नियोजन महत्वपूर्ण हैं।
 
सामाजिक न्याय विशेष सहायता विभाग सहायक आयुक्त समाज कल्याण विभाग द्वारा कविवर्य सुरेश भट्ट सभागार में 'स्पंदन युवा सांस्कृतिक महोत्सव' (Spandan Youth Cultural Festival) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वे मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे, जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के क्षेत्रीय उपायुक्त मंगेश वानखेड़े, सरकारी आवासीय विद्यालय की विशेष अधिकारी अंजलि चिनवे, हाउसकीपर किशोर रहाटे उपस्थित थे। आगे बोलते हुए गायकवाड़ ने कहा कि छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग ने स्पंदन युवा महोत्सव का आयोजन कर छात्रों के लिए एक नया मंच तैयार किया है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाला सांस्कृतिक महोत्सव जल्द ही प्रमंडल स्तर पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए. विद्यार्थियों को साहित्य के साथ-साथ महापुरुषों की जीवनियां भी पढ़नी चाहिए। इस महोत्सव में 26 सरकारी छात्रावासों और 3 आवासीय विद्यालयों ने भाग लिया है।
 
नई वेबसाइट का लोकार्पण
सामाजिक न्याय विभाग की ओर से क्षेत्रीय उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़ ने वेबसाइट www.acswnagpur.in का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुकेशिनी तेलगोटे ने की और अंजलि चिनवेडे ने धन्यवाद ज्ञापित दिया।