नागपुर।
11 वां सालाना उर्स शरीफ हजरत बाबा सैयद सूफी मोहम्मद अली शाह जाफरी मदारी ताजी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स शरीफ 30 व 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को कामठी में मनाया जा रहा है।
हजरत बाबा सूफी सैयद मोहम्मद अली शाह हकीमी ताजी मदारी रहमतुल्लाह अलैह का 11 वा सालाना उर्स के मौके पर सज्जादा नशीन सूफी सैयद शौकत अली शाह हकीमी ताजी नौशाही मदारी, सूफी सैयद तय्यब अली शाह हकीमी ताजी नौशाही मदारी, सूफी मोहम्मद हसन अली शाह, सूफी मोहम्मद सरवर अली शाह, मोहम्मद सूफी मोहम्मद मासूम अली शाह, सूफी मोहम्मद हुसैन अली शाह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कांग्रेस नेता मोहम्मद वसीम और मुख्य संगठक राष्ट्रवादी कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश अविनाश काकडे, प्रेम कुमार गजभारे, मनोज शर्मा के हाथों से परचम कुशाई की रस्म की गई और दस्तारबंदी की गई, इसी के साथ उर्स का आगाज हुआ। हाजी नासिर मलंग, अकबर अली बाबा, फिरोज बागडे, मोहम्मद साबिर ताजी, मोईन मास्टर ताजी, रिजवान रिजवी शेर अली, सखावत अली मास्टर, कादीर बेग, परचम शरीफ में बड़ी संख्या में बाबा के खलीफा मुरीदन बड़ी संख्या में अद्धालु उपस्थित थे।