पद्म श्री से नवाजे गए प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ चंद्रशेखर मेश्राम

    27-Jan-2024
Total Views |
- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया आवास पर जाकर सत्कार

neurosurgeon dr chandrashekhar meshram awarded padma shri
 
 
नागपुर।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम को पद्मश्री पुरस्कार की घोषणा पर रहाटे कॉलोनी स्थित उनके आवास पर जाकर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. मेश्राम से स्वास्थ्य सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं। एक छोटे से गांव से निकलकर दुनिया के नक्शे पर अपनी छाप छोड़ने वाले डॉक्टर चंद्रशेखर मेश्राम को देश का नागरिक पुरस्कार पद्मश्री देने की घोषणा की गई थी।
 
मस्तिष्क विकारों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्हें यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री फड़णवीस ने उनसे उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। न्यूरोसर्जन के रूप में डॉ मेश्राम का कार्य अद्वितीय है। उनके पास न सिर्फ विदर्भ से बल्कि देश भर से मरीज इलाज के लिए आते हैं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी मरीजों की देखभाल निर्बाध रूप से जारी रहेगी। मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी डाॅ. विपीन इटनकर, डाॅ. मेश्राम की पत्नी नम्रता, डॉ अविरल एवं आशय, अलंकार रामटेके उपस्थित थे।