-श्रोताओं के बीच बना भक्तिमय माहौल
नागपुर।
महा संस्कृति महोत्सव के तीसरे दिन प्रसिद्ध भक्ति गायक हंसराज रघुवंशी द्वारा प्रस्तुत भगवान श्री राम, भगवान शंकर आदि पर आधारित एक से बढ़कर एक भक्ति रचनाओं से श्रोता मानों भक्ति के रस में नहा गए। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रामटेक में नेहरू मैदान में चल रहे महासंस्कृति महोत्सव के तीसरे दिन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांसद कृपाल तुमाने, विधायक एड आशीष जायसवाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा, अपर कलेक्टर आशा पठाण, रामटेक की उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मधुर गीत 'शंभू शंकर नमः शिवाय ...' से हुई और देखते ही देखते दर्शक इस गीत में खो गए। जैसे ही 'ओम नम: शिवाय, ओम नम: शिवाय' ओम नम: शिवाय' गाना गाया गया हर किसी ने स्टेज पर कलाकारों के साथ गाना शुरू किया। हंसराज की पुकार का जवाब दिया, दर्शकों ने अपने हाथों में मोबाइल टॉर्च उठा लीं। उनके साथ गाना गाया। गहरे आध्यात्मिक अर्थ से ओत-प्रोत गीत "शिव समा रहे मुझमें ओर मैं शून्य हो रहा हूं..." की प्रस्तुति से नेहरू मैदान का माहौल क्षण भर के लिए स्तब्ध रह गया। शिव शंकर और प्रभु श्रीराम के व्यक्तित्व के एक सूत्र को उद्घाटित करती भक्ति एवं आध्यात्मिक रचना ने महासंस्कृति महोत्सव के तीसरे दिन को यादगार बना दिया।
राज्य सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से रामटेक में राज्य का पहला महासंस्कृति महोत्सव चल रहा है और रविवार को इस महोत्सव का तीसरा दिन रहा। पहले दिन मशहूर डांसर हेमा मालिनी ने परफॉर्म किया था। दूसरे दिन मशहूर गायक सुरेश वाडकर का गीत गायन का कार्यक्रम हुआ। महोत्सव के चौथे दिन सोमवार, 22 जनवरी को शाम 7 बजे रामटेक और प्रभु रामचंद्र की दो यात्राओं की महिमा बताने वाला महान नाटक सिंधुरागिरी का मंचन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।