काटोल में चलाया गया स्वच्छ व सुंदर बस स्टैंड अभियान

18 Jan 2024 17:37:07

Clean and beautiful bus stand campaign launched in Katol
 
काटोल।
हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वच्छ सुंदर बस स्टैंड अभियान के तहत हाल ही में काटोल में सर्वेक्षण कार्यक्रम चलाया गया। चंद्रपुर विभागीय नियंत्रक स्मिता सुतवणे, विभागीय अधिकारी रोहिणी पुनमवार, विभागीय अभियंता राहुल मोडक ने स्वच्छ बस स्टैंड के सभी मानदंडों को मद्देनजर रखते हुए निरीक्षण किया।
 
इस अवसर पर काटोल बस स्टैंड के व्यवस्थापक अनंत ताटर, सहायक कार्यशाला अधीक्षक रतन रामटेके, ट्रैफिक निरीक्षक प्रणिता होले, ट्रैफिक निरीक्षक साहेब पठाण, वरिष्ठ अधिकारी विशाल बाजारे ने अतिथियों का स्वागत किया। विजया बनाईत, शैला गाढवे, प्रेरणा ठोंबरे, रूपाली राऊत, नूतन काले, गणेश मदनकर, प्रवासी मित्र सुरज डफरे, वंदना गायधने, स्मिता मथुरे, दीपा पडोले, शिवकुमार मिश्रा, अशोक तिजारे, धनराज शेंबेकर, सुनील थापे, संजय बांबल, अन्य अधिकारी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Powered By Sangraha 9.0