- विधायक कृष्णा खोपड़े ने की सराहना
नागपुर।
पूर्व नागपुर के गरोबा मैदान परिसर के निवासी रितिक दारोडे ने भगवान श्री राम के 1001 टैटू लगाने का संकल्प लिया है और एक सराहनीय पहल शुरू की है। विधायक कृष्णा खोपड़े ने रितिक की इस पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है और क्षेत्र तथा शहर के सभी राम भक्तों ने भी अभियान की खूब तारीफ की है।
जब रितिक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस काम को राम काज बताया और कहा कि राम मंदिर निर्माण कार्य के इस महा यज्ञ में अपना योगदान देने के लिए उन्होंने यह संकल्प लिया है। अब तक करीब 600 राम भक्त अपने टैटू लगवा चुके हैं और प्रतिदिन 50 लोग अपना टैटू लगवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह गतिविधि 22 जनवरी तक जारी रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक मनोज चापले, प्रा. प्रमोद पेंडके, संजय अवचट, सुभाष गोतमारे, राजेंद्र दरोडे, सुनिल सूर्यवंशी, बालू वैद्य, संजय वानखेडे, सचिन ठाकरे, राहुल हिंगणेकर, रोशन दामले, अक्षय कोदर्लीकर, सौरभ झा, आकाश मालेवार, नितेश कुंभारे व अन्य कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी गण उपस्थित थे।