जीडीसीए परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
13-Jan-2024
Total Views |
(image source: internet/representative)
नागपुर।
सहकारिता विभाग की ओर से जीडीसी और सीएचएम परीक्षा 24, 25 और 26 मई को आयोजित की जाएगी। चालू वर्ष में परीक्षार्थियों से 5 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं।
ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट
http://gdca.maharashtra.gov.in
पर भरना है और आवेदन भरने की अधिसूचना वेबसाइट
http://sahkarayukta.maharashtra.gov.in
पर उपलब्ध करा दी गई है। अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम घोषित होने तक ऑनलाइन आवेदन करते समय बनाई गई अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड सुरक्षित रखना होगा इस आशय का आवाहन सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने किया है।
gdc examination
chm examination
cooperative department
online applications
shiksha
shiksha news
educational news
education