बावनकुले ने साधा उद्धव ठाकरे पर निशाना

    12-Jan-2024
Total Views |
- अध्यक्ष पर सवाल उठाने को बताया गलत, सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्ता खुला

Chandrashekhar Bawankule targeted Uddhav Thackeray

 
नागपुर।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के निर्णय का समर्थन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना की है। गुरुवार को नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बावनकुले ने कहा, 'पार्टी में उद्धव ठाकरे का नेतृत्व तभी खत्म हो गया था जब विधायकों और सांसदों ने उनका साथ छोड़ दिया था।'
 
इसी के साथ भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक ने यह भी कहा कि, उद्धव ठाकरे के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्ता अब भी खुला हुआ है। पूर्व पालकमंत्री बावनकुले ने कहा, 'विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने पारदर्शी तरीके से यह नतीजा दिया है। निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए कुल मतदान प्रतिशत पर उचित तरीके से विचार विमर्श किया गया। वोटिंग के आधार पर पार्टी का रजिस्ट्रेशन होता है। अगर चुना हुआ जनप्रतिनिधि आपके साथ नहीं है तो पार्टी का नेता अपने आप चला जाता है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि शिंदे गुट के पास सबसे ज्यादा प्रतिनिधि और वोट हैं, इसलिए वे नेता हैं। नियम सबके लिए समान है। इसलिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए अलग नियम और उद्धव ठाकरे के लिए अलग नियम नहीं बनेगा।'
 
बावनकुले ने आगे कहा, 'परिणाम तो परिणाम होता है. इसका मूल्यांकन योग्यता के आधार पर किया जाता है। परिणाम चुनाव आयोग द्वारा दी गई योग्यता के आधार पर होता है। इस नतीजे का आगे की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। विभिन्न दलों के नेता पहले से ही एकनाथ शिंदे समूह और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। बावनकुले ने यह भी कहा कि जो लोग हमारे पास आते हैं उनके लिए हमारा दुपट्टा तैयार है।' साथ ही उन्होंने अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने शामिल होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आराध्य रामलला 527 साल बाद टेंट से निकलकर दुनिया के सबसे खूबसूरत मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी द्वारा निमंत्रण को अस्वीकार करना एक तरह से देश के राम भक्तों का अपमान है। साथ ही बावनकुले कहा कि कांग्रेस हमेशा से स्वार्थ की राजनीति करती आ रही है।