स्कूलों में शिक्षकों एवं सुविधाओं की कमी पर राकांपा ने सौंपा ज्ञापन

    09-Sep-2023
Total Views |

nagpur-schools-facing-teacher-shortage-and-facility-issues - Abhijeet Bharat 
नागपुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नागपुर की ओर से नागपुर महानगरपालिका के शिक्षण अधिकारी साधना एस सयाम को एक ज्ञापन दिया गया क्योंकि मध्य नागपुर स्थित महानगरपालिका स्कूलों की हालत बहुत खराब है। गंजीपेठ सैयद हसन अली स्कूल में बच्चे अपना नाम निकल रहे हैं क्योंकि वहां पर शिक्षकों की कमी है। इसी तरह गंजीपेठ प्राइमरी स्कूल में भी शिक्षकों और सुविधाओं का अभाव है। वहां पर चपरासी नहीं है टीचर और बच्चों को काफी दिक्कत होती है। इसी प्रकार मोमिनपुरा माजिद लीडर स्कूल में हिंदी एवं मराठी के शिक्षक नहीं है। कंप्यूटर है लेकिन कंप्यूटर के शिक्षक गण नहीं है। इसलिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नागपुर शहर की ओर से शिक्षण विभाग के शिक्षणाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मध्य नागपुर अध्यक्ष अरशद सिद्दीकी, राजा खान, राजेश तिवारी, सुनीता येरने, अज़हर पटेल, सुनीता खत्री, इजराइल अंसारी, कादीर अंसारी उपस्थित थे।