Janmashtmi Special : काटोल तहसील में हर्षोल्लास से मनाया गया जन्माष्टमी

07 Sep 2023 13:01:36

janmashtami-celebrations-in-katol-tehsil - Abhijeet Bharat 
काटोल : भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव काटोल तहसील मे घर घर मे उत्साह के साथ मनाया गया l सरस्वती नगर काटोल में जयेश भवन मे जन्माष्टमी के अवसर पर सुबह से ही पूजन ,भजन, किर्तन का आयोजन किया गयाl जयेश देसाई, माधवी देसाई ने श्रीकृष्ण की मूर्ति का अभिषेक किया | पदमा परमाल, राधा चौहाण, तारा भारद्वाज, संगीता चौहाण, रश्मी चव्हाण, डॉली चौहान, दामिनी भारद्वाज, वैशाली भारद्वाज ने रंगारंग नृत्य पेश कियाl जयेश भाई और माधवी बेन ने राधाकृष्ण का नृत्य प्रस्तुत कियाl ममता परमाल, प्रभा कच्छवाह ने भजन प्रस्तुत किया | हिरण्या परमाल, रियांशी चौहान, कीयारा घंगारे मी बालकृष्ण का रूप आकर्षण का केंद्र रहाl देर रात तक नृत्य का कार्यक्रम चलता रहाl रात के बारा बजते ही कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गयाl विदेही देसाई, सृष्टी चौहान, हिमांशी चौहान, दिया कछवाह ने महाप्रसाद का वितरण कियाl चेतना परमाल, पुजा राठोड ने बालकृष्ण की महिमा को प्रस्तुत कियाl गुलाब सिंह चौहान, उदयसिंह परमाल, नरेंद्र चौहान, सुनयना चौहान, विकल परमाल, अक्षय परमाल, पलाश परमाल, ने कार्यक्रमों की सफलता के लिए प्रयास किया |
Powered By Sangraha 9.0