- मध्य नागपुर प्रभाग 8 में मनाया गया शिक्षक दिवस
नागपुर : मध्य नागपुर मोमिनपुरा शेत्र प्रभाग 8 मे स्थित ब्लू डाएमंड स्कूल मे शिक्षकों का सत्कार करके बच्चों के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रभाग 8 की सामाजिक कार्यकर्ता फ़रहीन कौसर अब्दुल नियाज़ नाजु संघटन सचिव नागपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के हस्ते होनहार शिक्षिका पांडे मैडम, नायडू मैडम, फ़ातेमा मैडम, सबा मैडम का सत्कार किया गया। शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। उपस्थित बच्चों को उपहार एवं मिठाई दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण विशेष रूप से उपस्थित थे।