अमरावती : बेलोरा हवाई अड्डे का उपयोग अब तक केवल वीआईपी लोगों के लिए किया जाता था। लेकिन, अमरावतीकरों का एयरपोर्ट का इंतजार अब अप्रैल 2024 में खत्म होगा। इसी माह यहां से पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट पर अब दिन ही नहीं बल्कि रात में भी लैंडिंग और टेकऑफ की सुविधा दी जा रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि इस संबंध में काम शुरू कर दिया गया है।
प्रबंधक गौरव उपश्याम ने बताया कि पहले का टर्मिनल भवन बहुत छोटा था। यहां पांच से छह लोग बैठ सकते थे। हालांकि, नए टर्मिनल भवन का कुल आकार 26 हजार वर्ग फुट होगा और इस भवन का काम 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) भवन का काम 25 प्रतिशत पूरा हो चुका है। 1825 मीटर लंबा रनवे सात महीने पहले ही पूरी तरह तैयार हो जाता है।
रात में भी लैंडिंग और टेक ऑफ की सुविधा
अभी तक कहा जा रहा था कि लैंडिंग और टेकऑफ की सुविधा केवल दिन में ही दी जाएगी। हालांकि, जब से उपमुख्यमंत्री और पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रात में भी लैंडिंग और टेक-ऑफ की सुविधा देने को कहा है. उस संबंध में रनवे पर काम शुरू हो गया है। इसी तरह का सिस्टम एटीसी बिल्डिंग में भी लगने जा रहा है।
72 सीटर विमान की उड़ान
प्रबंधन गौरव उपश्याम ने बताया की निधि मिलते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई। जिसे देखते हुए काम भी तेजी से चल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अप्रैल 2024 में 72 सीटर विमान अमरावती से उड़ान भरेगा।