Asian Games 2023 : वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू महिलाओं के 49 किग्रा में चौथे स्थान पर रहीं

    30-Sep-2023
Total Views |
 
asian-games-2023-mirabai-chanu-womens-49kg-weightlifting-fourth-place - Abhijeet Bharat
 
हांगझू : ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Olympic silver medalist weightlifter Mirabai Chanu) शनिवार को हांगझू में एशियाई खेलों में महिलाओं के 49 किग्रा में पोडियम स्थान हासिल नहीं कर सकीं और चौथे स्थान पर रहीं। मैच में चानू अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाईं। उन्होंने स्नैच में सर्वश्रेष्ठ 83 किग्रा वजन उठाया जबकि अगले दो प्रयासों में वह 86 किग्रा भार उठाने में असफल रहीं। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने अपने पहले प्रयास में 108 किलोग्राम वजन उठाया लेकिन अगले दो प्रयासों में वह 117 किलोग्राम वजन नहीं उठा सकीं। उन्होंने कुल मिलाकर 191 किलोग्राम वजन उठाया।
 
उत्तर कोरिया की री सोंग-गम को स्वर्ण पदक मिला। उन्होंने स्नैच वर्ग में सर्वश्रेष्ठ 92 किग्रा वजन उठाया और क्लीन एंड जर्क के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ बचाया। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 124 किग्रा का भारी वजन उठाया, जो अब एक विश्व रिकॉर्ड, एशियाई रिकॉर्ड और एशियाई खेलों का रिकॉर्ड है। उनका 216 किलोग्राम का संयुक्त वजन उठाना भी एक विश्व रिकॉर्ड है। चीन की हुइहुआ जियांग को रजत पदक मिला। उन्होंने स्नैच श्रेणी में 94 किग्रा वजन उठाया, उसके बाद क्लीन एंड जर्क श्रेणी में 119 किग्रा वजन उठाया। उनका संयुक्त वजन 213 किलोग्राम था। थाईलैंड की थान्याथोन सुकचारोइयन ने कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने स्नैच श्रेणी में 90 किग्रा वजन उठाया, उसके बाद क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा वजन उठाया। उनकी संयुक्त लिफ्ट 199 किलोग्राम थी। चानू पोडियम स्थान से नौ किलोग्राम पीछे रह गईं। बिंद्यारानी देवी महिलाओं के 55 किग्रा में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे एक्शन में होंगी।
 
बता दे, भारोत्तोलन प्रतियोगिताएं 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक हांगझू में आयोजित की जा रही हैं, जिसमें एथलीट 14 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।