Amravati : 100 से अधिक मंडलों से 'श्री' की विदाई; 'अगले बरस तू जल्दी आना' से सराबोर हुई अंबानगरी

29 Sep 2023 13:58:56

Farewell to Shri from more than 100 mandals at Amravati Ambanagari was drenched with agle baras tu jaldi aana - Abhijeet Bharat
अमरावती : गणपति बप्पा की वापसी यात्रा शुरू हो गई है और शहर के 113 सार्वजनिक गणेश मंडलों में भगवान गणेश का विसर्जन किया जा रहा है। इसके लिए मनपा प्रशासन ने वडाली में छत्री तालाब, प्रथमेश तालाब के साथ कृत्रिम जलाशय की व्यवस्था की है।
छत्री तालाब पर सीसीटीवी, कृत्रिम टैंक की व्यवस्था
श्री की विदाई को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अमरावती महानगर पालिका ने छत्री झील पर सीसीटीवी लगाए हैं. साथ ही इको-फ्रेंडली गणेशोत्सव मनाने के लिए नगर निगम ने शहर के नागरिकों की सुविधा के लिए 'श्री' के विसर्जन के लिए कृत्रिम विसर्जन तालाब का भी निर्माण किया है।
पुलिस ने भी कसी कमर, हर इलाके में तैनाती
28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होने वाले विसर्जन और जुलूस पर शहर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के नेतृत्व में उपायुक्त विक्रम साली और सागर पाटिल, एसीपी पूनम पाटिल और प्रशांत राजे, 35 पुलिस निरीक्षक, 85 सहायक पुलिस निरीक्षक और उप-निरीक्षक, 1600 प्रवर्तक तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा विसर्जन के लिए एसआरपीएफ और आरपीएफ की एक-एक टुकड़ी और 550 होम गार्ड की भी ड्यूटी रहेगी।
Powered By Sangraha 9.0