Nagpur : 29 सितंबर को मनाया जाएगा 'शौर्य दिवस'

27 Sep 2023 14:52:10

shaurya-diwas-indian-army-honors-bravery - Abhijejet Bharat 
नागपुर : कुछ साल पहले 29 सितंबर के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकियों का सफाया कर दिया था। सेना की ऐसी ही गौरवपूर्ण उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए 29 सितंबर का दिन शौर्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है। डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति सभागार, सिविल लाइंस सुबह 9 बजे इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन होना है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर डॉ. शिल्पा खरपकर ने अपील की है कि पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिकों की विधवाएं, शहीद सैनिकों के परिजन और नागरिक गण इस कार्यक्रम में शामिल हों और इसे सफल बनाएं।
Powered By Sangraha 9.0