- शेष पंचनामा दो दिन में होगा पूर्ण
- साढ़े तीन हजार परिवारों को अनाज किट वितरित
- स्वच्छता को दी जा रही प्राथमिकता, स्वास्थ्य का ध्यान रखने का आह्वान

नागपुर : शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद प्रशासन की ओर से युद्धकालीन तत्परता के साथ पंचनामा किया जा रहा है। अब तक 7 हजार 169 पंचनामे पूर्ण किए जा चुके हैं तथा 3370 परिवारों को खाद्यान्न किट वितरित किए जा चुके हैं। जिला और मनपा प्रशासन के सहयोग से अगले दो दिनों में पंचनामा पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ.विपिन इटनकर ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए घरों और दुकानों की साफ-सफाई पर ध्यान दें। पंचनामा कार्रवाई पूर्ण करने के लिए दस्ते तैनात कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन और नागपुर महानगरपालिका की 55 टीमें घर-घर जाकर पंचनामा कर रही हैं। कुछ नागरिक इस बात को लेकर संशय में हैं कि पंचनामा टीम घर आएगी या नहीं। हालांकि, सभी बाढ़ पीड़ितों का पंचनामा घर पर ही तैयार किया जाएगा। इसलिए जिलाधिकारी ने नागरिकों से शांत रहने की अपील की है। अब तक सात हजार से ज्यादा घर-प्रतिष्ठानों का पंचनामा पूरा किया जा चुका है। ऐसा पाया गया है कि कुछ लोग पंचनामा न होने के डर से घर की सफाई नहीं कर रहे हैं। हालांकि बाढ़ प्रभावित इलाके का एक वीडियो शूट किया गया है। इसलिए नागरिकों को अपने घरों की साफ-सफाई पूरी कर लेनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिक पंचनामे का इंतजार किए बिना सफाई करें और सावधानी बरतें।
दलालों के झांसे में न आएं नागरिक
नागरिक दलालों के माध्यम से कोई भी फॉर्म न भरें और उन्हें किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान न करें। पंचनामा की पूरी प्रक्रिया जिला प्रशासन या मनपा अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से ही पूरी की जा रही है। इसलिए जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि दलालों के बहकावे में न आकर प्रशासन का सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
जिलाधिकारी ने मंगलवार को पीली नदी की बाढ़ से प्रभावित कामठी रोड स्थित भदंत आनंद कौसल्यायन नगर का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं के बारे में जाना। जल्द ही पंचनामा पूरा कर लिया जाएगा, इस आशय का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि प्रशासन इस बात का ध्यान रखेगा कि कोई भी मदद से वंचित न रहे।
उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा
उपमुख्यमंत्री और जिले के पालक मंत्री देवेंद्र फड़णवीस पूरे बाढ़ राहत कार्य पर कड़ी नजर रख रहे हैं और रोजाना इसका जायज़ा ले रहे हैं। मंगलवार को भी उन्होंने प्रशासन को पंचनामे की समीक्षा करने और जरूरतमंदों तक प्रशासन की ओर से मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। पंचनामा की गति बढ़ाने का भी सुझाव दिया गया है।
तहसील कार्यालय से संपर्क करें नागरिक
जिलाधिकारी डॉ.विपिन इटनकर ने सभी नागरिकों से धैर्यपूर्वक मदद करने की अपील की है। जिनके पास पंचनामा के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आया है। अगर आपको लगता है कि आपका घर पंचनामा प्रक्रिया में शामिल नहीं की गई है तो ऐसे नागरिक तुरंत सिविल लाइन क्षेत्र स्थित शहर के तहसील कार्यालय में सूचना दे, इस आशय का आवाहन जिला प्रशासन की ओर से किया गया है।