Nagpur Accident : पारडी फ्लाईओवर पर पहला सड़क हादसा; ट्रक की चपेट में आए मां बेटा

    26-Sep-2023
Total Views |
 
flyover-accident-truck-collision-mother-son-nagpur - Abhijeet Bharat
 
नागपुर: दुर्घटनाओं से बचने के लिए पारडी में फ्लाईओवर का निर्माण किया गया। लेकीन इस पुल के उद्घाटन के एक हफ्ते से भी कम समय बाद एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ट्रक चालक बाइक सवार मां बेटा को कुचलकर भाग गया। मां की मौत घटनास्थल पर ही, जबकि बेटे का इलाज चल रहा है। मृतक महिला की पहचान सावनेर के पाटनसावंगी निवासी त्रिवेणी अशोक अंबाडरे (50) के रूप में हुई है। उनके बेटे अतुल अंबाडरे (29) को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने त्रिवेणी के भाई शंकर मानकर (55) पारडी निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
 
रविवार को गुमथला में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां बप्पा के प्रसाद का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शंकर अपनी पत्नी, बेटी, बहन और भतीजी के साथ गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी लोग अपनी-अपनी बाइक से डबल सीट पर सफर करते हुए घर चले गए। शंकर और उनकी बेटी पारडी से होते हुए अपने घर की ओर मुड़ गए, जबकि त्रिवेणी और अतुल पारडी पुल पर चढ़ गए। रात के करीब सवा नौ बजे अज्ञात ट्रक चालक ने पुल पर ओवरटेक करते समय अतुल की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अतुल ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे शंकर ने बहन और भतीजी को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने त्रिवेणी को मृत घोषित कर दिया। अतुल को गहरा झटका लगा है। उनके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।