Nagpur : राकांपा अल्पसंख्यक विभाग ने विधायक खोपडे को सौंपा निवेदन

24 Sep 2023 15:13:18
 
minority-affairs-nagpur-vidhayak-khopde-road-maintenance - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : पुर्व नागपुर हसन बाग के मेन रोड की समस्या को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग नागपुर शहर की ओर से महानगर अध्यक्ष वसीम लाला के नेतृत्व में शहर के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पुर्व नागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्णा खोपड़े को हसनबाग सीमेंट रोड के अधुरे छोड़े गए काम को पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। हसन बाग के निवासी शहर उपाध्यक्ष सलीम शेख ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पिछले एक वर्ष से हसन बाग के मुख्य सड़क को तोड़कर सीमेंट रोड बनाने का काम मनपा पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारियों ने शुरू किया था।
 
कुछ हद तक काम चला लेकिन बाद में सीमेंट रोड का काम अधूरा छोड़ दिया गया। इसके चलते नागरिकों को आवाजाही के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क दुर्घटना होने का खतरा भी मंडराता रहता है। मनपा प्रशासन को इस अधूरे सड़क की सूचना देने के बाद भी इसमें मनपा के अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया है। भारी वर्षा के चलते नागरिकों को इस आधे अधूरे सड़क के चलते दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। नागपुर महानगरपालिका में भाजपा की सत्ता होने के पश्चात व इस पूर्व नागपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक होने के बावजूद भी पुर्व नागपुर हसन बाग निवासी नागरिक सड़क की समस्या को लेकर परेशान हैं व आने वाले समय में सभी धर्म के त्योहार हैं। इस विषय को ध्यान में रखते हुए विधायक को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया है। इस रोड के आधे अधूरे कार्य को समय अनुसार मनपा द्वारा पूर्ण नहीं किया गया तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से इस विषय पर पालकमंत्री का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से राकांपा अल्पसंख्यक विभाग पूर्व नागपुर अध्यक्ष मिर्जा जावेद बेग, शहर उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी, बृजपाल सिंघ साहनी, महासचिव एड शादाब खातीफ, अब्दुल नसीम शेख, शाहिद शेख, अजय वजारी, राहुल हजारे, मोहसिन कुरैशी, आदि उपस्थित थे।
Powered By Sangraha 9.0