Gadchiroli Crime : युवती सेना शहर प्रमुख की उसके पति ने की बेरहमी से हत्या! जाने क्या है पूरा मामला?

    15-Sep-2023
Total Views |

Yvati sena city chief brutally murdered by her husband at gadchiroli - Abhijeet Bharat
 
गढ़चिरौली : कुरखेड़ा जिले में शिवसेना के ठाकरे गुट की नगर प्रमुख राहत सैयद (30) की उनके पति ने रात करीब 1.30 बजे दो बच्चों के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी। अस्पताल से घर गए एक परिजन ने ऊपर जाकर देखा तो राहत खून से सनी मिली। आरोपी पति का नाम ताहेमिम शेख (38) है और उसने पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया है।
 
कुरखेड़ा के ठाकरे की युवती सेना की शहर प्रमुख राहत सैयद अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी उसके पिता के घर की दूसरी मंजिल पर। आरोपी पति ताहेमिम हमेशा राहत के चरित्र पर शक करता था, जिसके चलते शुक्रवार को दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इस बीच, शक से परेशान ताहेमिम ने अपने दो बच्चों के सामने अपनी पत्नी राहत की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
 
मृतक राहत के पिता नजद सैयद को तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुबह जब वे चाय पीने घर गये तो डरे हुए पोते-पोतियों ने घटना बताई। इसी दौरान उसने ऊपर देखा तो राहत खून से लथपथ पड़ी थी। वह तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचे और पति ताहेमिम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।