- मार्की फाटा से आसेगाव तक सड़क की हालत खस्ता
अमरावती : परतवाड़ा रोड पर मार्की फाटा से आसेगांव तक 5 किलोमीटर की दूरी पर कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं जो आये दिन हादसों को निमंत्रण दे रहे है। जिससे इस मार्ग पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हलाकि इस गंभीर मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग समेत कई जनप्रतिनिधि उदासीन है।
अमरावती-परतवाड़ा मुख्य सड़क है और इस मार्ग से अचलपुर, परतवाड़ा, धारणी मार्ग पर 24 घंटे वाहनों का आवागमन रहता है. लेकिन मार्की और असेगांव के बीच इस पांच किमी की दूरी पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। यह मार्ग अचलपुर और तिवसा विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर है. खास बात यह है कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियों ने पिछले ढाई साल में मंत्री पद की जिम्मेदारी भी निभाई है. इसके बाद भी मात्र पांच किमी की इस सड़क की हालत खराब होने से नागरिक आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इस मार्ग पर फिर से दुर्घटना की घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसे में अब प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग जोर पकड़ रही है.