उद्योग प्रदर्शनी में शहर के अधिकारियों एवं उद्यमियों ने लिया हिस्सा

    14-Sep-2023
Total Views |
 
Nagpur-Industry-Exhibition-Udyog-Paradarshini - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : उद्योग निदेशालय ने 5 सितंबर को मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में राज्य के सभी जिलों से एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत तैयार माल की प्रदर्शनी और बिक्री का आयोजन किया। इसमें नागपुर से उद्योग विभाग के अधिकारी और उद्यमी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योग मंत्री उदय सामंत ने किया। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए उद्यमियों ने अपना उत्साह व्यक्त किया। इस सम्मेलन में नागपुर से गजेंद्र भारती, मुद्यमवार और चोरघड़े, डॉ. प्रवीण वानखड़े, सौरभ यादव, चंदन धांडे ने इस इवेंट में भाग लिया।