Buldhana Crime : तनाव के चलते युवक ने काटा खुद का गला! परिजनों में शोक

    14-Sep-2023
Total Views |

Buldhana-Crime-Aakash-Pramod-Khakare-Suicide - Abhijeet Bharat 
बुलढाणा : खामगांव में गुरुवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक ने अपना गला काटकर आत्महत्या करने की जानकारी है। मृतक का नाम आकाश प्रमोद खाकरे (28) है।
 
खामगांव शहर का युवक आकाश प्रमोद खाकरे पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। इसी बीच बीती रात वह अपने कमरे में गया और धारदार चाकू से अपनी गर्दन पर वार कर लिया और अत्याधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। सुबह जब परिजनों ने उसका कमरा खोला तो घटना की जानकारी हुई। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है।
 
खाकरे परिवार एनिकट रोड इलाके में अरविंद सरोदे के मकान में किराए पर रहता है। परिजनों का कहना है कि मानसिक तनाव के कारण आकाश ने आत्महत्या की है। घटना की जानकारी मिलने पर शहर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा किया। इस मामले में मृतक के चाचा अजय खाकरे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।