- 17 सितंबर को उपमुख्यमंत्री फडणवीस की मौजूदगी में होगा प्रारंभ
नागपुर : बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उद्योगों के लिए आवश्यक कुशल और अकुशल जनशक्ति प्रदान करने के लिए सरकार और औद्योगिक समूह, प्लेसमेंट एजेंसियों के बीच रविवार को 'इंडस्ट्री मीट' के माध्यम से एक समझौता ज्ञापन बनाया जाएगा। 17 सितंबर को दोपहर 12 बजे यह प्रारंभ होगा। इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस करेंगे। इस अवसर पर कौशल विकास एवं रोजगार उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा भी उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के परिसर में गुरु नानक भवन में 'इंडस्ट्री मीट' का आयोजन किया गया है। 'स्किल सेंटर एट योर डोरस्टेप' की अवधारणा के तहत, नागपुर संभाग में विभिन्न प्रसिद्ध उद्योगों, व्यापार संघों और प्लेसमेंट एजेंसियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। दोपहर 12 बजे कौशल रोजगार एवं उद्यमिता एवं नवप्रवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव, कौशल विकास आयुक्त, संभागायुक्त एवं कलेक्टर की उपस्थिति में इस गतिविधि का शुभारंभ किया जायेगा। इससे पहले यह गतिविधि मुंबई, ठाणे, पुणे, छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित की जा चुकी है।
विभाग में विभिन्न उद्योग संघों और प्रतिष्ठित उद्योगों की प्लेसमेंट एजेंसियों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर करने का काम चल रहा है और अब तक 700 से अधिक उद्यमियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। प्रदेश के विभिन्न विभागों में ''इंडस्ट्री मीट'' का आयोजन किया जा रहा है। जिले के विभिन्न औद्योगिक संघों, उद्यमियों, बड़े होटलों, मॉल, प्लेसमेंट एजेंसियों, सुरक्षा एजेंसियों को आवश्यक कुशल जनशक्ति उपलब्ध कराना, उद्योगों को निःशुल्क विज्ञापन देना, उद्योगों को रोजगार प्रोत्साहन योजना का लाभ प्रदान करना , उम्मीदवारों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार और औद्योगिक समूहों के बीच सामंजस्य और समन्वय स्थापित करना आदि उद्देश्यों को इस पहल के ज़रिए साकार किया जा सकेगा। इस पहल का उद्देश्य वेबसाइट
www.mahaswayam.gov.in के माध्यम से जानकारी प्रदान करना है। इस गतिविधि में भाग लेने एवं अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 0712-2565479, 2531213 पर संपर्क किया जा सकता है।