Nagpur Crime : स्नैपडील में निवेश पर मुनाफे का दिया लालच, 1.82 लाख की हुई ठगी

12 Sep 2023 15:43:46

nagpur-crime-snapdeal-online-investment-scam - Abhijeet Bharat 
नागपुर : वाड़ी पुलिस थाना अंतर्गत एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है, जहां स्नैपडील नामक कंपनी में पैसा निवेश करके भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवक को आरोपियों ने चूना लगा दिया। पीड़ित युवक गुरुप्रसादनगर, दत्तवाड़ी निवासी भूषण चंद्रशेखर निघोट (27) बताया गया है. भूषण हैदराबाद की एक स्कूल में स्पोर्टस् टीचर हैं।
 
12 जून 2023 को भूषण को इंटरनेट पर सर्च करते समय स्नैपडील कंपनी के लिए काम कर घर बैठे पैसा कमाने का मैसेज दिखाई दिया। भूषण ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो उसे सेल्स एक्सिक्युटिव बनकर पैसा निवेश करने को कहा गया। शुरूआत में आरोपियों के खाते में रकम जमा करने पर अकाउंट में 60,000 रुपये का प्राफिट दिखाई दिया. उसने पैसे विड्राल करने की बात कही तो आरोपियों ने प्रिमियम सब्सक्रिप्शन लेने को कहा. ऐसे में कुल 1.82 लाख रुपये लेने के बाद आरोपियों ने संपर्क तोड़ दिया. भूषण ने अपने पिता को इस धोखधड़ी की जानकारी दी। उनकी शिकायत पर वाड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
Powered By Sangraha 9.0